प्रिंस दीवाना को मिला मां चंडिका धाम का आशीर्वाद, फिल्म देखकर भक्ति भाव में डूबे लोग
प्रिंस दीवाना, विनोद सिंह, मधु सिंह, आनंद सिंह सोनू की फ़िल्म ‘मां चंडिका धाम की महिमा’ को देखने सिनेमाहाल में उमड़े दर्शक
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में हिंदी भक्ति फिल्म ‘मां चंडिका धाम की महिमा’ का ग्रैंड प्रीमियर धूमधाम से किया गया। इस मौके पर अभिनेता प्रिंस दीवाना, विनोद सिंह, आनंद सिंह सोनू सहित फिल्म के सभी कलाकार, निर्माता, निर्देशक व बहुत से लोग मौजूद रहे। सभी ने फिल्म देखने आए दर्शकों का अभिवादन किया और तहेदिल से धन्यवाद दिया।
इस फ़िल्म के पहला शो को बहुत ही अच्छी ओपनिंग मिली, साथ ही साथ निर्माता निर्देशक मनोज सिंह की इस भक्ति फिल्म को दर्शकों ने खूब सारा प्यार आशीर्वाद दिया है। दर्शकों ने फिल्म के कलाकारों द्वारा सिनेमा हॉल पर भक्तिमय झांकी का भी आनंद उठाया। मां चंडिका धाम की महिमा से परिपूर्ण भक्तिमय इस फ़िल्म के मुख्य मुख्य कलाकार, विनोद सिंह, मधु सिंह, आनंद सिंह सोनू, प्रिंस दीवाना, इंद्र श्रीवास्तव, अंगद सिंहा, राहुल राजपूत, नरेश राजा, प्रशांत श्रीवास्तव, जय यादव, जनार्दन यादव, नागेंद्र सिंह नागराज आदि हैं। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक मनोज सिंह हैं।
फिल्म के रिलीजिंग और प्रमोशन में विशेष सहयोग स्काई एफएक्स के एमडी सतीश सर और पूरी टीम का रहा है।
अभिनेता प्रिंस दीवाना में बताया कि ‘यह फिल्म मां चंडिका धाम की महिमा परिपूर्ण पूरी तरह से आध्यात्मिक, पारिवारिक और सामाजिक फिल्म है। साथ ही साथ यह फ़िल्म प्राचीन सांस्कृतिक सभ्यता को भी दर्शाती है। इसलिए सभी दर्शकों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में जाकर मां चंडिका की भक्ति का और उसकी महिमा का आनंद लें। मां चंडिका सबका कल्याण करें। जय मां चंडिका!’
प्रिंस दीवाना को मिला मां चंडिका धाम का आशीर्वाद, फिल्म देखकर भक्ति भाव में डूबे लोग